Bihar Board Class 7 Hindi Chapter 8 Solutions – बचपन के दिन

Bihar Board class 7 Hindi chapter 8 solutions will help you with problem solving of the exercise. It is our free guide, prepared by the subject experts. It aims to provide you with the easy to understand question and answer of chapter 8 – “बचपन के दिन” in hindi.

इस अध्याय “बचपन के दिन” में भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ने अपने बचपन के कुछ संस्मरण साझा किए हैं। इस अध्याय में कलाम साहब बताते हैं कि कैसे उनके जीवन पर उनके मित्रों, शिक्षकों और परिवार ने गहरा प्रभाव डाला। आप इस अध्याय के माध्यम से कलाम साहब के बचपन की झलकियां देखेंगे। उनके मित्र रामानन्द शास्त्री और शिव प्रकाश के साथ उनकी दोस्ती, साम्प्रदायिक भेदभाव का उनपर प्रभाव, उनके शिक्षक शिवसुब्रह्मण्यम अय्यर का उनके जीवन में योगदान आदि बातें आपको पढ़ने को मिलेंगी। साथ ही कलाम साहब के एक शिक्षक दुरैसोलोमन द्वारा उन्हें दिए गए जीवन के महत्वपूर्ण संदेश भी इस अध्याय का हिस्सा हैं।

Bihar Board Class 7 Hindi Chapter 8

Bihar Board Class 7 Hindi Chapter 8 Solutions

SubjectHindi
Class7th
Chapter8. बचपन के दिन
Author
BoardBihar Board

पाठ से –

प्रश्न 1. बहुविकल्पीय प्रश्न –

(अ) भूतपूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था।

(क) बिहार में,
(ख) उड़ीसा में,
(ग) तमिलनाडु में,
(घ) कर्नाटक में।

उत्तर:-

(ग) तमिलनाडु में।
(ब) रामानन्द के पिता थे

(क) सरकारी सेवक, (ख) मंदिर के पुजारी, (ग) किसान, (घ) व्यवसायी।

उत्तर:- (ख) मंदिर के पुजारी ।

(स) अब्दुल कलाम के बचपन में कितने पक्के मित्र थे।

(क) दो, (ख) तीन, (ग) चार, (घ) पाँच।

उत्तर:- (ख) तीन ।

प्रश्न 2. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को शिक्षा ग्रहण करने में किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा?

उत्तर:- ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को शिक्षा प्राप्त करने में मुख्य रूप से धार्मिक कट्टरता और सांप्रदायिक विचारधारा वाले शिक्षकों से जूझना पड़ा। उनके साथ भेदभाव किया गया क्योंकि वे मुसलमान थे।

प्रश्न 3. नये शिक्षक के द्वारा डॉ अब्दुल कलाम को उनके मित्र रामानन्द से अलग हटाकर बैठने को कहा गया। शिक्षक के इस व्यवहार पर अपनी राय तर्क सहित दीजिए।

उत्तर:- शिक्षक का व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण था। विद्यालय सभी बच्चों के लिए समान रूप से खुला होना चाहिए और किसी भी प्रकार का भेदभाव स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। शिक्षकों को बच्चों में एकता और समानता का संदेश फैलाना चाहिए।

प्रश्न 4. रामानन्द के पिता ने दोनों दोस्तों के प्रति भेद-भाव का व्यवहार करने वाले शिक्षक.से क्या कहा और ऐसा उन्होंने क्यों कहा?.

उत्तर:- रामानन्द के पिता ने कहा कि शिक्षकों को निर्दोष बच्चों के मन में सामाजिक असमानता और सांप्रदायिकता का विष नहीं घोलना चाहिए। उन्होंने ऐसा कहा क्योंकि एक शिक्षक को जाति, धर्म, वर्ग आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए।

पाठ से आगे –

प्रश्न 1. डॉ. अब्दुल कलाम के विज्ञान शिक्षक की पत्नी की सोच में क्या परिवर्तन हुआ, इस परिवर्तन के क्या कारण रहे होंगे?

उत्तर:- प्रारंभ में विज्ञान शिक्षक की पत्नी ने कलाम को अपनी रसोई से खाना खाने से मना कर दिया था। बाद में उसने अपनी मानसिकता बदली और कलाम को अपने हाथों से खाना परोसा। यह बदलाव शायद इसलिए आया क्योंकि विज्ञान शिक्षक ने उसे समानता और एकता का पाठ पढ़ाया होगा या कलाम के विचारों से प्रभावित हुई होगी।

व्याकरण –

प्रश्न 1. वाक्य बनाइए –
गली, पाठशाला, शिक्षक, इच्छा, तीव्र।

उत्तर:-

  • गली – यह गली दूर तक जाती है।
  • पाठशाला – राम की पाठशाला सुन्दर है।
  • शिक्षक – शिक्षक संस्कृत पढ़ाते हैं।
  • इच्छा – मानव को इच्छा मंजिल तक पहुँचाती है।
  • तीव्र – तीव्र धारवाली चाकू दो।

प्रश्न 2. पर्यायवाची शब्द लिखिएधनी, घर, व्यक्ति, दिन, पत्ली।

उत्तर:-

  • धनी-धनवान, सम्पन्न, सम्पत्तिवान ।
  • घर – गृह, आवास, भवन, निवास ।
  • व्यक्ति – आदमी, पुरुष, जन ।
  • दिन – दिवा, वार, दिवस।
  • पत्नी – भार्या, अर्धांगिणी, सहगामिनी।
Other Chapter Solutions
Chapter 1 Solutions – मानव बनो
Chapter 2 Solutions – नचिकेता
Chapter 3 Solutions – पुष्प की अभिलाषा
Chapter 4 Solutions – दानी पेड़
Chapter 5 Solutions – वीर कुँवर सिंह
Chapter 6 Solutions – गंगा स्तुति
Chapter 7 Solutions – साइकिल की सवारी
Chapter 8 Solutions – बचपन के दिन
Chapter 9 Solutions – वर्षा बहार
Chapter 10 Solutions – कुंभा का आत्म बलिदान
Chapter 11 Solutions – कबीर के दोहे
Chapter 12 Solutions – जन्म-बाधा
Chapter 13 Solutions – शक्ति और क्षमा
Chapter 14 Solutions – हिमशुक
Chapter 15 Solutions – ऐसे-ऐसे
Chapter 16 Solutions – बूढ़ी पृथ्वी का दुख
Chapter 17 Solutions – सोना
Chapter 18 Solutions – सोनाहुएनत्सांग की भारत यात्रा
Chapter 19 Solutions – आर्यभट
Chapter 20 Solutions – यशास्विनी
Chapter 21 Solutions – गुरु की सीख
Chapter 22 Solutions – समय का महत्व

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon