Bihar Board Class 6 Hindi Chapter 8 Solutions – मंत्र

Our guide on Bihar Board class 6 Hindi chapter 8 is a very resourceful guide for the students. Using this guide, you can get all the answers of this chapter “मंत्र” so that you can have a better understanding of the chapter.

‘मंत्र’ प्रेमचंद द्वारा लिखी गई एक अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरणादायक कहानी है। इस कहानी में एक अंधे व्यक्ति और उसके मित्र सरल के जीवन संघर्ष को बेहद माર्मिक ढंग से चित्रित किया गया है। इसमें अंधेपन और गरीबी के कारण उत्पन्न जीवन की विभिन्न चुनौतियों का यथार्थवादी वर्णन है। साथ ही, उन दोनों के जीवन में आई असफलताओं से जूझते हुए भी आशावादिता और आत्मविश्वास को कायम रखना भी दिखाया गया है। उन दोनों की मित्रता और आपसी प्रेम का सहारा ही उन्हें जीवन के संघर्ष से उबरने की प्रेरणा देता है। प्रेमचंद जी ने इस कहानी में जीवन के ‘मंत्र’ को खोजने की कोशिश की है, और यही इसकी मूल प्रेरणा है।

Bihar Board Class 6 Hindi Chapter 8 Solutions

Bihar Board Class 6 Hindi Chapter 8

SubjectHindi
Class6th
Chapter8. ‘मंत्र’
Authorप्रेमचंद
BoardBihar Board

प्रश्न-अभ्यास

प्रश्न 1. डाक्टर के लड़के कैलाश ने साँप को पाल रखा था फिर भी साँप ने उसे क्यों काटा?

उत्तर:- साँप ने कैलाश को इसलिए काटा क्योंकि वह एक जंगली जानवर है और जब उसे खतरा महसूस होता है तो वह आत्मरक्षा के लिए हमला कर देता है। कैलाश के किसी कृत्य से साँप को लगा होगा कि वह उस पर आक्रमण करना चाहता है।

प्रश्न 2. डा. चड्ढा बूढ़े व्यक्ति को क्यों खोज रहा था?

उत्तर:- डा. चड्ढा उस बूढ़े व्यक्ति को खोज रहा था क्योंकि वह उसके उपकार का बदला चुकाना चाहता था और अपने पुराने व्यवहार के लिए उससे क्षमा भी मांगना चाहता था।

प्रश्न 3. डाक्टर के लड़के कैलाश को साँघ ने काट लिया। इस खबर को सुनकर बूढ़े व्यक्ति को नींद क्यों नहीं आ रही थी?

उत्तर:- बूढ़े व्यक्ति को नींद नहीं आ रही थी क्योंकि उसके अंदर मानवता की भावना जागृत हो गई थी। उसने महसूस किया कि किसी की जान बचाने का यह अवसर है और इस कर्तव्य को पूरा करने के लिए उसे जागना ही होगा।

व्याकरण

प्रश्न 1. निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए –

(क) चैन न आना
उत्तर:- चिंता के कारण बूढ़े को चैन नहीं आ रहा था।

(ख) हवा देना
उत्तर:- राम ने आंदोलन को और हवा दी।

(ग) पगड़ी उतारकर रखना
उत्तर:- निर्धन पिता ने दहेज नहीं देने के कारण अपनी पगड़ी उतार कर पैर पर रख दी।

(घ) भूत सवार होना
उत्तर:- उसे पैसा कमाने का भूत सवार है।

(ङ) कलेजा ठण्डा होना
उत्तर:- पाकिस्तान की हार से भारत का कलेजा ठंडा हो गया।

(च) सीधा मुँह बात न करना
उत्तर:- वह इतना घमंडी है कि सीधा मुँह बात भी नहीं करता।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों में अ उपसर्ग लगाकर विलोम बनाइए।

उत्तर:-

(क) धर्म = अधर्म ।
(ख) ज्ञान = अज्ञान ।
(ग) भाव = अभाव
(घ) सहमत = असहमत
(ङ) सावधानी = असावधानी ।

Other Chapter Solutions
Chapter 1 Solutions – अरमान
Chapter 2 Solutions – असली चित्र
Chapter 3 Solutions – चिड़िया
Chapter 4 Solutions – हॉकी का जादूगर
Chapter 5 Solutions – हार की जीत
Chapter 6 Solutions – तुम कल्पना करो
Chapter 7 Solutions – पिता का पत्र पुत्र के नाम
Chapter 8 Solutions – मंत्र
Chapter 9 Solutions – बाल-लीला
Chapter 10 Solutions – भीष्म की प्रतिज्ञा
Chapter 11 Solutions – सरजू भैया
Chapter 12 Solutions – रहीम के दोहे
Chapter 13 Solutions – दादा-दादी के साथ
Chapter 14 Solutions – डॉ. भीमराव अम्बेदकर
Chapter 15 Solutions – भूल गया क्यों इंसान
Chapter 16 Solutions – स्वार्थी दानव
Chapter 17 Solutions – फसलों का त्योहार
Chapter 18 Solutions – शेरशाह का मकबरा
Chapter 19 Solutions – बसंती हवा

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon