Bihar Board Class 8 Hindi Chapter 19 Solutions – जननायक कर्पूरी ठाकुर

If you are searching for Bihar Board class 8 Hindi chapter 19 question answer, then you are at the right place. On this page, we have presented you with our complete set of solutions for chapter 19 – “जननायक कर्पूरी ठाकुर”, covering all the exercise problems.

यह पाठ महान जनसेवक और क्रांतिकारी कर्पूरी ठाकुर के जीवन पर प्रकाश डालता है। गरीब परिवार से आने के बावजूद, उन्होंने बचपन से ही मेहनत और संघर्ष करते हुए शिक्षा प्राप्त की। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में शामिल होने के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा। 1952 से 1988 तक वे बिहार विधानसभा के प्रमुख सदस्य रहे और गरीबों, बेरोजगारों, महंगाई आदि समस्याओं के लिए आवाज उठाते रहे।

Bihar Board Class 8 Hindi Chapter 19

Bihar Board Class 8 Hindi Chapter 19 Solutions

SubjectHindi
Class8th
Chapter19. जननायक कर्पूरी ठाकुर
Author
BoardBihar Board

पाठ से

प्रश्न 1. कर्पूरी ठाकुर अपने परिजनों को प्रतीक्षा करने के लिए क्यों कहते थे ?

उत्तर:- कर्पूरी ठाकुर अपने परिजनों से नहीं, बल्कि पूरे देश को आज़ादी की प्राप्ति तक प्रतीक्षा करने को कहते थे। उनका मानना था कि जब तक देश आज़ाद नहीं होगा, तब तक उनके परिवार को भी सम्मानजनक जीवन नहीं मिल सकेगा। इसलिए, उन्होंने आज़ादी की लड़ाई में जुटने का निर्णय किया।

प्रश्न 2. मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा के लिए उन्हें कहाँ और किस प्रकार जाना पड़ता था ?

उत्तर:- मैट्रिक के बाद उच्च शिक्षा के लिए कर्पूरी ठाकुर को दरभंगा स्थित चन्द्रधारी मिथिला कॉलेज में दाखिला लेना पड़ा। उन्हें रोज़ाना लगभग 50-60 किलोमीटर दूर स्थित मुक्तापुर से दरभंगा तक ट्रेन से सफर करना पड़ता था।

प्रश्न 3. कर्पूरी ठाकुर को कौन-कौन कार्य करने में आनन्द मिलता था ?

उत्तर:- कर्पूरी ठाकुर को चरवाही करना, ग्रामीण गीत गाना, डफली बजाना और गरीबों एवं पीड़ितों की सेवा करना बहुत पसंद था। इन गतिविधियों से उन्हें आनन्द मिलता था।

प्रश्न 4. सचिवालय स्थित कार्यालय में पहले दिन उन्होंने कैसा दृश्य देखा तथा उस पर उन्होंने क्या निर्णय लिया?

उत्तर:- 1952 में विधायक बनने के बाद, कर्पूरी ठाकुर ने सचिवालय के अपने कार्यालय के लिफ्ट पर “केवल अधिकारियों के लिए” लिखा देखा। इससे उन्हें बहुत आक्रोश हुआ और उन्होंने तत्काल इस भेदभाव को समाप्त करने का निर्णय लिया। उन्होंने लिफ्ट का उपयोग आम लोगों के लिए खुला करवाया।

पाठ से आगे

प्रश्न 1. अपने अध्ययन के दौरान आपको किन-किन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ?

उत्तर:- विद्यार्थी इस प्रश्न का उत्तर स्वयं करे।

प्रश्न 2. आपको दिन भर में बहुत सारे काम करने पड़ते हैं । यथा-कॉमिक्स पढ़ना, खेलना, छोटे भाइयों की देख-रेख करना, खाना बनाने में सहयोग करना, परीक्षा की तैयारी करना, सोना आदि । आप किन कार्यों पर कितना समय देंगे और क्यों?

उत्तर:- विद्यार्थी इस प्रश्न का उत्तर स्वयं करे।

व्याकरण-

1 . निम्नलिखित शब्दों में से विभक्ति हटाकर एक नया शब्द बनाइए।

प्रश्नोत्तर:-

  1. जनों के नायक – जननायक
  2. भूमि का सुधार – भूमि सुधार
  3. गृह में प्रवेश – गृह प्रवेश
  4. शक्ति से हीन – शक्तिहीन
  5. देह से चोर – देहचोर
  6. लोगों के नायक – लोकनायक ।
Other Chapter Solutions
Chapter 1 Solutions – तू जिन्दा है तो
Chapter 2 Solutions – ईदगाह
Chapter 3 Solutions – कर्मवीर
Chapter 4 Solutions – बालगोबिन भगत
Chapter 5 Solutions – हुंडरू का जलप्रपात
Chapter 6 Solutions – बिहारी के दोहे
Chapter 7 Solutions – ठेस
Chapter 8 Solutions – बच्चे की दुआ
Chapter 9 Solutions – अशोक का शास्त्र-त्याग
Chapter 10 Solutions – ईर्ष्या : तू न गई मेरे मन से
Chapter 11 Solutions – कबीर के पद
Chapter 12 Solutions – विक्रमशिला
Chapter 13 Solutions – दीदी की डायरी
Chapter 14 Solutions – पीपल
Chapter 15 Solutions – दीनबन्धु ‘निराला’
Chapter 16 Solutions – खेमा
Chapter 17 Solutions – खुशबू रचते हैं हाथ
Chapter 18 Solutions – हौसले की उड़ान
Chapter 19 Solutions – जननायक कर्पूरी ठाकुर
Chapter 20 Solutions – झाँसी की रानी
Chapter 21 Solutions – चिकित्सा का चक्कर
Chapter 22 Solutions – सुदामा चरित
Chapter 23 Solutions – राह भटके हिरन के बच्चे को

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon