UP Board Class 6 Science Chapter 16 Solutions – जल

UP Board class 6 Science chapter 16 solutions are available for free here. Students can use this guide to revise their syllabus and clear their doubts. Using this guide on “जल” effectively will help you to secure good marks in exams.

जल सभी जीवों के लिए अनिवार्य है। इस अध्याय में हम जल के गुणों, उसके स्रोतों और महत्व के बारे में जानेंगे। हम जल के शुद्धिकरण और बचत की जरूरत व तरीकों पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही जल प्रदूषण और उससे निपटने के उपायों के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।

UP Board Class 6 Science Chapter 16

UP Board Class 6 Science Chapter 16 Solutions

SubjectScience (विज्ञान)
Class6th
Chapter16. दैनिक जीवन में विज्ञान
BoardUP Board

प्रश्न 1. सही विकल्प छाँटकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –

(क) पृथ्वी का कितना भाग जल से घिरा है –

(i) लगभग दो तिहाई
(ii) लगभग आधा
(iii) लगभग तीन चौथाई
(iv) लगभग एक चौथाई

उत्तर – (i) लगभग दो तिहाई

(ख) प्राकृतिक जल का शुद्धतम रूप है –

(i) वर्षा का जल
(ii) भूमिगत जल
(iii) धरातल का जल
(iv) समुद्री जल

उत्तर – (i) वर्षा का जल

(ग) शुद्ध जल होता है –

(i) केवल रंगहीन
(ii) केवल पारदर्शी
(iii) केवल गंधहीन तथा स्वादहीन
(iv) रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन तथा पारदर्शी

उत्तर – (iv) रंगहीन, गंधहीन, स्वादहीन तथा पारदर्शी

(घ) जल घोल सकता है –

(i) केवल ठोस पदार्थ
(ii) ठोस, द्रव एवं गैस
(iii) केवल ठोस एवं द्रव पदार्थ
(iv) केवल द्रव

उत्तर – (ii) ठोस, द्रव एवं गैस

(ङ) जल के तलछटीकरण हेतु उपयोग किया जाता है|

(i) ब्लीचिंग पाउडर
(ii) क्लोरीन
(iii) फिटकरी
(iv) ओजोन

उत्तर – (i) ब्लीचिंग पाउडर

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति अपनी अभ्यास पुस्तिका में कीजिए –

उत्तर:-

(क) समुद्र का जल सबसे बड़ा स्रोत है।
(ख) जल सभी जीवधारियों का प्रमुख घटक है।
(ग) जल में बहुत-से पदार्थ घुल जाते हैं, इसलिए यह अच्छा विलायक है।
(घ) जल की कठोरता उसमें घुले लवणों के कारण होती है।
(ङ) क्लोरीन द्वारा जल में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट करने की प्रक्रिया को क्लोरीनीकरण कहते हैं।

प्रश्न 3. नीचे कुछ कथन लिखे हैं। इनमें सही कथन के सामने सही (✓) और गलत कथन के सामने क्रांस (✗) का चिहून अपनी अभ्यास पुस्तिका में लगायें –

(क) अपमार्जक (डिटर्जेन्ट) मृदु व कठोर दोनों प्रकार के जल में झाग देता है। (✓)
(ख) शुद्ध जल 0°c पर जमता है तथा 100°C पर उबलता है। (✓)
(ग) कठोर जल कपड़े धोने तथा औद्योगिक कार्यों के लिए उपयुक्त है। (✗)
(घ) जल तीन अवस्थाओं बर्फ (ठोस), जल (द्रव) तथा जलवाष्प (गैस) में पाया जाता है। (✓)

प्रश्न 4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

(क) जल के तीन भौतिक गुण बताइए।

उत्तर:- जल के तीन भौतिक गुण निम्नलिखित हैं -.

  1. जल रंगहीन, गंधहीन तथा पारदर्शी होता है।
  2. जल की अवस्था ताप पर निर्भर है।
  3. शुद्ध जल का क्वथनांक 100° सेल्सियस होता है।

(ख) जल में उपस्थित कीटाणुओं को नष्ट करने के लिए किस रासायनिक पदार्थ का उपयोग करते हैं?

उत्तर:- क्लोरीन, पोटैशियम परमैंग्नेट व ब्लीचिंग पाउडर।

प्रश्न 5. कठोर जल एवं मृदु जल में क्या अन्तर है?

उत्तर:- प्रकृति में मिलने वाला जल कभी पूरी तरह शुद्ध नहीं होता है। इसमें विभिन्न प्रकार के लवण घुले होते हैं। यदि जल में केवल ऐसे लवण होते हैं जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं हैं, तो उसे मृदु जल कहा जाता है।

दूसरी ओर, यदि जल में कुछ खतरनाक लवण होते हैं जो साबुन के साथ अभिक्रिया करके नमक बनाते हैं, तो उस जल को कठोर जल कहते हैं। कठोर जल कपड़े धोने और अन्य घरेलू कार्यों के लिए उपयुक्त नहीं होता।

इस प्रकार, जल में विद्यमान लवणों के प्रकार के आधार पर ही यह तय होता है कि वह मृदु जल है या कठोर जल। मृदु जल सभी प्रकार के कार्यों के लिए उपयुक्त होता है।

Other Chapter Solutions
Chapter 1 Solutions – दैनिक जीवन में विज्ञान
Chapter 2 Solutions – पदार्थ एवें पदार्थ के समूह
Chapter 3 Solutions – पदार्थों का पृथक्करण
Chapter 4 Solutions – पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
Chapter 5 Solutions – तन्तु से वस्त्र तक
Chapter 6 Solutions – जीव जगत
Chapter 7 Solutions – जीवों में अनुकूलन
Chapter 8 Solutions – जन्तु की संरचना व कार्य
Chapter 9 Solutions – भोजन एवं स्वास्थ्य
Chapter 10 Solutions – स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
Chapter 11 Solutions – मापन
Chapter 12 Solutions – गति
Chapter 13 Solutions – ऊर्जा
Chapter 14 Solutions – प्रकाश
Chapter 15 Solutions – वायु
Chapter 16 Solutions – जल
Chapter 17 Solutions – कम्प्यूटर

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon