UP Board Class 6 Science Chapter 11 Solutions – मापन

UP Board class 6 Science chapter 11 question answers are given for free here. It contains the complete solution of the exercise problem in Hindi medium. Get the guide now!

मापन विज्ञान और प्रौद्योगिकी का एक महत्वपूर्ण पहलू है। इस अध्याय में हम लंबाई, द्रव्यमान, आयतन और समय की मापन इकाइयों के बारे में जानेंगे। हम विभिन्न मापन उपकरणों जैसे मीटर स्केल, बीकर, सिलिंडर आदि के उपयोग की जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही मापन की महत्ता और मापन में होने वाली त्रुटियों के बारे में भी जानेंगे।

UP Board Class 6 Science Chapter 11

UP Board Class 6 Science Chapter 11 Solutions

SubjectScience (विज्ञान)
Class6th
Chapter11. मापन
BoardUP Board

प्रश्न 1. सही विकल्प को छाँटकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए –

(क) लम्बाई का मानक मात्रक है –

(i) सेंटीमीटर
(ii) किलोमीटर
(iii) मीटर
(iv) मिलीलीटर

उत्तर – (iii) मीटर

(ख) किसी वस्तु के तल के क्षेत्रफल का मात्रक है –

(i) मीटर
(ii) वर्गमीटर
(iii) घनमीटर
(iv) किलोमीटर

उत्तर – (ii) वर्गमीटर

(ग) द्रव्यमान का मानक मात्रक है –

(i) ग्राम
(ii) किलोग्राम
(iii) कुन्तल
(iv) टन

उत्तर – (ii) किलोग्राम

(घ) द्रवों का आयतन मापते हैं –

(i) किलोग्राम
(ii) ग्राम
(iii) लीटर
(iv) वर्ग मीटर में

उत्तर – (iii) लीटर

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों में सही के सामने संही (✓) और गलत के सामने गलत (✗) अपनी. अभ्यास पुस्तिका में लिखिए (लिखकर)-

प्रश्नोत्तर –

(क) ताप का मानक मात्रक डिग्री सेल्सियस होता है। (✓)
(ख) किर्ली द्रव का आयतन पटरी की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। (✗)
(ग) विराम घड़ी का प्रयोग विद्यालयों में समय देखने के लिए किया जाता है। (✗)
(घ) आयतन का एस.आई. मात्रक घनमीटर (m2) होता है। (✓)

प्रश्न 3. रिक्त स्थानों की पूर्ति कोष्ठक में दिए गए सही शब्दों से कीजिए (पूर्ति करके) –
(लीटर, मीटर, घनमीटर, ताप, सेकण्ड)

प्रश्नोत्तर –

(क) ठोस का आयतन घनमीटर में व्यक्त किया जाता है।
(ख) समय का मानक मात्रक सेकण्ड है।
(ग) थर्मामीटर द्वारा ताप मापते हैं।
(ख) द्रवों का आयतन लीटर में व्यक्त किया जाता है।
(घ) 1 किलोमीटर में 1000 मीटर होते हैं।

प्रश्न 4. सही मात्रकों से मिलान अपनी अभ्यास पुस्तिका में कीजिए (मिलान करके) –

प्रश्नोत्तर –

स्तम्भ (क)स्तम्भ (ख)
क. आयतनघनमीटर
ख. द्रव्यमानकुन्तल
ग. समयघंटा
घ. लम्बाईकिलोमीटर
ङ. तापडॉक्टरी थर्मामीटर

प्रश्न 5. (क) किसी वस्तु में उपस्थित द्रव्य की मात्रा को क्या कहते हैं?

उत्तर – किसी वस्तु में उपस्थित द्रव्य की मात्रा को आयतन कहते हैं।

(ख) ठोस तथा द्रव का आयतन मापने के लिए कौन से मात्रक प्रयुक्त होते हैं?

उत्तर – ठोस तथा द्रव का आयतन मापने के लिए घनमीटर, लीटर मात्र प्रयुक्त होते हैं।

प्रश्न 6. (क) समय मापन में विराम घड़ी का उपयोग कब किया जाता है?

उत्तर – समय मापन में विराम घड़ी का उपयोग खेल-कूद में समय की सही माप के लिए तथा प्रयोगशाला में प्रयोग का प्रेक्षण लेने में किया जाता है।

(ख) किसी ईंट का आयतन ज्ञात करने के लिए कौन सी तीन माप ली जाती है?

उत्तर – किसी ईंट का आयतन ज्ञात करने के लिएँ लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई की माप ली जाती है।

प्रश्न 7. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

(क) स्वस्थ मानव के शरीर का सामान्य ताप क्या होता है?

उत्तर – स्वस्थ मानव के शरीर का सामान्य ताप 37° सेल्सियस या 98.6° फेरेनहाइट होता है।

(ख) एक घनसेंटीमीटर और एक मिलीलीटर में क्या समानता तथा असमानता होती है।

उत्तर – एक घनसेंटीमीटर और एक मिलीलीटर में समानता तथा असमानता-

समानता – दोनों किसी वस्तु द्वारा घेरे गये स्थान का आयतन बताते हैं।

असमानता – घन सेंटीमीटर से ठोस का आयतन तथा मिलीलीटर से द्रव का आयतन ज्ञात करते हैं।

प्रश्न 8. लम्बाई, द्रव्यमान, समय तथा ताप के मानक मात्रक लिखिए।

उत्तर – लम्बाई, द्रव्यमान, समय तथा ताप को मानक मात्रक क्रमशः मीटर, किलोग्राम, सेकेण्ड तथा केल्विन है।

प्रश्न 9. एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई क्रमशः 8 मीटर, 6 मीटर तथा 2 मीटर है। इसका आयतन घन मीटर तथा घन सेण्टीमीटर में ज्ञात कीजिए।

उत्तर – आयतन घन मीटर में-

लम्बाई = 8 मीटर

चौड़ाई = 6 मीटर

ऊँचाई = 2 मीटर

आयतन = लम्बाई × चौड़ाई × ऊंचाई

= 8 मी × 6 मी × 2 मी

= 96 मी 3 या 96 घन मीटर

आयतन घन सेंटीमीटर में-

चूंकि 1 मीटर = 100 सेंटीमीटर

इसलिए-

लंबाई = 8 मी = 8×100 = 800 सेमी

चौड़ाई = 600 सेमी

ऊंचाई = 200 सेमी

आयतन = 800 × 600 × 200

= 96000000

= 96 × 106 घन सेंटीमीटर

प्रश्न 10. एक बरतने की धारिता 24 लीटर है। इसकी धारिता का मान घन सेंटीमीटर तथा घनमीटर में ज्ञात कीजिए।

उत्तर – धारिता का मान घन सेंटीमीटर-

चूंकि 1 लीटर = 1000 घन सेंटीमीटर

इसलिए 24 लीटर = 1000×24

=24000 घन सेंटीमीटर

धारिता का मान घनमीटर में-

चूंकि 1000 लीटर = 1 घन मीटर

इसलिए 1 लीटर = 1/1000 घन मीटर

24 लीटर = 1×24/1000 घन मीटर

= 0.024 घन मीटर

प्रश्न 11. एक वस्तु का द्रव्यमान 200 किलोग्राम है। इस वस्तु के द्रव्यमान को कुन्तल तथा मीटरी टन में ज्ञात कीजिए।

उत्तर –

चूंकि   100 किग्रा = 1कुंतल

इसलिए 1 किग्रा = 1/100 कुंतल

200 किग्रा = 1× 200/100

= 2 कुंतल

1000 किग्रा  = 1 मीटरी टन

1 किग्रा.     = 1/1000 मीटरी टन

200 किग्रा  = 1×200/1000

= 0.2 मीटरी टन

प्रश्न 12. एक वस्तु की मात्रा \frac { 1 }{ 2 } किलोग्राम है, इसे मिलीग्राम, ग्राम तथा हेक्टोग्राम में बदलिए।

उत्तर – वस्तु की मात्रा

मिलीग्राम में-

1 किलोग्राम = 1000000 मिलीग्राम

½ किलोग्राम = 1000000×1/2

= 500000 मिलीग्राम

ग्राम में-

1 किलोग्राम = 1000 ग्राम

½ किलोग्राम = 1000×1/2

= 500 ग्राम

हेक्टोग्राम में-

1 किलोग्राम = 10 हेक्टोग्राम

½ किलोग्राम = 10×1/2

= 5 हेक्टोग्राम

प्रश्न 13. किसी खेत की लम्बाई 400 मीटर तथा चौड़ाई 600 मीटर है। खेत का क्षेत्रफल एअर तथा हेक्टेयर में ज्ञात कीजिए।

उत्तर –

खेत की लम्बाई = 400 मीटर

चौड़ाई = 600 मीटर

खेत का क्षेत्रफल = लम्बाई × चौड़ाई

= 400 मी × 600 मी

= 240000 मी2

खेत का क्षेत्रफल एअर में-

100 मी2 = 1 एअर

1 मी2 = 1/100 एअर

240000 मी2 = 1×240000/100

= 2400 एअर

खेत का क्षेत्रफल हेक्टेयर में-

10000 मी2 = 1 हेक्टेयर

1 मी2 = 1/10000

240000 मी2 = 1×240000/10000

= 24 हेक्टेयर

Other Chapter Solutions
Chapter 1 Solutions – दैनिक जीवन में विज्ञान
Chapter 2 Solutions – पदार्थ एवें पदार्थ के समूह
Chapter 3 Solutions – पदार्थों का पृथक्करण
Chapter 4 Solutions – पास-पड़ोस में होने वाले परिवर्तन
Chapter 5 Solutions – तन्तु से वस्त्र तक
Chapter 6 Solutions – जीव जगत
Chapter 7 Solutions – जीवों में अनुकूलन
Chapter 8 Solutions – जन्तु की संरचना व कार्य
Chapter 9 Solutions – भोजन एवं स्वास्थ्य
Chapter 10 Solutions – स्वास्थ्य एवं स्वच्छता
Chapter 11 Solutions – मापन
Chapter 12 Solutions – गति
Chapter 13 Solutions – ऊर्जा
Chapter 14 Solutions – प्रकाश
Chapter 15 Solutions – वायु
Chapter 16 Solutions – जल
Chapter 17 Solutions – कम्प्यूटर

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon