Bihar Board Class 8 Science Chapter 16 Solutions – धातु एवं अधातु

Do you need help with Bihar Board class 8 Science chapter 16? Get our free guide on this chapter on this page. This guide is available in hindi medium and it aims to provide precise solutions for class 8 Vigyan chapter 16 – “धातु एवं अधातु”.

धातुओं और अधातुओं की प्रकृति और गुणों पर आधारित यह अध्याय रसायन विज्ञान की एक महत्वपूर्ण शाखा है। इस अध्याय के माध्यम से विद्यार्थी धातुओं और अधातुओं के भौतिक और रासायनिक गुणों को समझेंगे। वे धातुओं और अधातुओं को पहचानना और उनके बीच अंतर करना सीखेंगे।

Bihar Board Class 8 Science Chapter 16

Bihar Board Class 8 Science Chapter 16 Solutions

SubjectScience (विज्ञान)
Class8th
Chapter16. धातु एवं अधातु
BoardBihar Board

1 . सही विकल्प पर (✓) सही का निशान लगाइए-

(i) निम्नलिखित में से किसको पिघलाकर नया रूप दिया जा सकता

(क) लोहा
(ख) फॉस्फोरस
(ग) सल्फर
(घ) हाइड्रोजन

उत्तर- (क) लोहा

(ii) निम्नलिखित में से किसको पीटकर चादरों में परिवर्तित किया जा सकता है ?

(क) जिंक
(ख) फॉस्फोरस
(ग) ऑक्सीजन
(घ) सल्फर

उत्तर- (क) जिंक

(iii) निम्नलिखित में किसको पतले तार में परिवर्तित कर सकते हैं ?

(क) सल्फर
(ख) सोना
(ग) फॉस्फोरस
(घ) कार्बन

उत्तर- (ख) सोना

(iv) निम्नलिखित में कौन-सी धातु मानव रक्त में पायी जाती है-

(क) लोहा
(ख) सोना
(ग) ताँबा
(घ) चाँदी

उत्तर- (क) लोहा

(v) निम्नलिखित में से किसको पिघलाकर नया रूप दिया जा सकता

(क) लोहा
(ख) फॉस्फोरस
(ग) सल्फर
(घ) हाइड्रोजन

उत्तर- (क) लोहा

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें-

  1. सबसे पुराना धातु ताँबा है।।
  2. चाँदी एल्युमिनियम की पतली पर्णिकाओं का उपयोग चॉकलेट के लपेटने में । होता है।
  3. सभी धातु तन्य होती है।
  4. पारा एक द्रव धातु है।
  5. ग्रेफाइट एक अधातु है परन्तु विद्युत का सुचालक है।

प्रश्न 3. यदि कथन सही है तो ‘T’ और यदि गलत है तो कोष्ठक में ‘F’ लिखिए।

उत्तर-

  1. सामान्यतया अधातु अम्लों से अभिक्रिया करते हैं। – (F)
  2. सोडियम बहुत अभिक्रियाशील धातु है। – (T)
  3. कॉपर, जिंक सल्फेट के विलयन से जिंक विस्थामित करता है । – (F)
  4. लकड़ी ऊष्मा का सुचालक है। – (F)
  5. कोयले को खींचकर तार प्राप्त किया जा सकता है। – (F)

प्रश्न 4. नीचे दी गई तालिका में गुणों की सूची दी गई है। इन गुणों के आधार पर धातुओं और अधातुओं में अन्तर कीजिए।

उत्तर-

5 . निम्नलिखित के लिए कारण दीजिए

प्रश्न (क) कॉपर, जिंक के उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता।

उत्तर- कॉपर, जिंक के उसके लवण के विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता क्योंकि:-

  1. विस्थापन अभिक्रिया में, एक धातु केवल उस धातु को विस्थापित कर सकती है जो उससे कम अभिक्रियाशील है।
  2. जिंक, कॉपर से अधिक अभिक्रियाशील धातु है।
  3. अतः कम अभिक्रियाशील कॉपर, अधिक अभिक्रियाशील जिंक को उसके विलयन से विस्थापित नहीं कर सकता है।

प्रश्न (ख) फॉस्फोरस को पानी में रखते हैं, जबकि सोडियम और पोटैशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है।

उत्तर- फॉस्फोरस को पानी में रखते हैं, जबकि सोडियम और पोटैशियम को मिट्टी के तेल में रखा जाता है क्योंकि:-

  1. फॉस्फोरस हवा से अभिक्रिया करके जल जाता है, इसलिए इसे पानी में रखा जाता है ताकि यह हवा से दूर रहे।
  2. सोडियम और पोटैशियम जल से तीव्र अभिक्रिया करते हैं और हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करते हैं।
  3. इसलिए इन्हें जल से दूर रखने के लिए मिट्टी के तेल में रखा जाता है जिससे ये अभिक्रिया न करें

प्रश्न (ग) नींबू के आचार को एल्युमिनियम पात्रों में नहीं रखते हैं।

उत्तर- नींबू के आचार को एल्युमिनियम पात्रों में नहीं रखते हैं क्योंकि:-

  1. नींबू के आचार में अम्ल होता है।
  2. अम्ल धातुओं से अभिक्रिया करके धातु के लवण और हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है।
  3. यह अभिक्रिया एल्युमिनियम पात्र को क्षरित कर देती है और खाद्य पदार्थ को खराब कर देती है।
  4. इसलिए नींबू के आचार को धातु के बने पात्रों में नहीं रखा जाता है।

प्रश्न 6. नीचे दिए गए कॉलमों का मिलान कीजिए-

कॉलम – Iकॉलम – II
1. सोनाआभूषण
2. आयरनमशीनें
3. एल्युमिनियमखाद्य सामग्री लपेटना
4. कार्बनईंधन
5. ताँबाबिजली के तार
6. पाराथर्मामीटर

7 . क्या होता है जब ………

प्रश्न (क) मैग्नेशियम रिबन के दहन के फलस्वरूप प्राप्त राख को जल में घोला जाता है और इसमें लाल लिटमस पत्र काला हो जाता है।

उत्तर- मैग्नेशियम रिबन के दहन के फलस्वरूप प्राप्त राख को जल में घोला जाता है और इसमें लाल लिटमस पत्र डाला जाता है तो देखा जाता है कि लाल लिटमस पत्र काला या नीला हो जाता है। इसका कारण है कि मैग्नेशियम का दहन होने पर मैग्नेशियम ऑक्साइड बनता है जो एक अधातु ऑक्साइड है। जब इस ऑक्साइड को पानी में घोला जाता है तो यह मैग्नेशियम हाइड्रोक्साइड का क्षारीय विलयन बनाता है और क्षार लाल लिटमस पत्र को नीला या काला कर देते हैं।

प्रश्न (ख) बंद शीशी में जलते चारकोल को डालकर पानी डाला जाए और नीला लिटमस पत्र डाला जाता है । (शब्द समीकरण लिखिए)।

उत्तर- बंद शीशी में जलते चारकोल को डालकर पानी डाला जाए और नीला लिटमस पत्र डाला जाता है तो देखा जाता है कि नीला लिटमस पत्र लाल हो जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चारकोल का दहन होने पर कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनती है। जब इस गैस को पानी में घोला जाता है तो कार्बोनिक अम्ल का विलयन बनता है और अम्ल नीले लिटमस को लाल कर देते हैं।

प्रश्न 8. गोलू ने एक बोतल में सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन बनाया और इसमें लोहे की कुछ पीन डाली। एक जलती हई माचिस की तीली शीशी के मुंह पर रखा तो पॉप ध्वनि के साथ माचिस की तीली भभककर जलने लगी। बताइए, कौन सी गैस निकली?

उत्तर- गोलू ने एक बोतल में सोडियम हाइड्रॉक्साइड का विलयन बनाया और इसमें लोहे की कुछ पीन डाली। एक जलती हुई माचिस की तीली शीशी के मुंह पर रखा तो पॉप की आवाज के साथ माचिस की तीली भभककर जलने लगी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में लोहे की कील डालने पर लोहा विलयन से अभिक्रिया करके हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करता है। यह हाइड्रोजन गैस शीशी में जमा होती है और जब इसके मुंह पर जलती मोमबत्ती रखी जाती है तो यह गैस दहन होकर विस्फोट करती है जिससे पॉप की आवाज़ आती है। इसी दहन से मोमबत्ती की लौ भभकती है। इस प्रकार, हाइड्रोजन गैस की उपस्थिति का पता चलता है।

Other Chapter Solutions
Chapter 1 Solutions – दहन और ज्वाला : चीजों का जलना
Chapter 2 Solutions – तड़ित ओर भूकम्प : प्रकुति के दो भयानक रूप
Chapter 3 Solutions – फसल : उत्पादन एवं प्रबंधन
Chapter 4 Solutions – कपड़े तरह-तरह के : रेशे तरह-तरह के
Chapter 5 Solutions – बल से ज़ोर आजमाइश
Chapter 6 Solutions – घर्षण के कारण
Chapter 7 Solutions – सूक्ष्मजीवों का संसार : सूक्ष्मदर्शी द्वारा आँखों देखा
Chapter 8 Solutions – दाब और बल का आपसी सम्बन्ध
Chapter 9 Solutions – इंधन : हमारी जरुरत
Chapter 10 Solutions – विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
Chapter 11 Solutions – प्रकाश का खेल
Chapter 12 Solutions – पौधों और जन्तुओं का संरक्षण : जैव विविधता
Chapter 13 Solutions – तारे और सूर्य का परिवार
Chapter 14 Solutions – कोशिकाएँ : हर जीव की आधारभूत संरचना
Chapter 15 Solutions – जन्तुओं में प्रजनन
Chapter 16 Solutions – धातु एवं अधातु
Chapter 17 Solutions – किशोरावस्था की ओर
Chapter 18 Solutions – ध्वनियाँ तरह-तरह की
Chapter 19 Solutions – वायु एवं जल-प्रदूषण की समस्या

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon