MP Board Class 10 Science Chapter 1 Solutions – रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण

MP Board class 10 Science chapter 1 solutions are available here. It covers all question answers for Vigyan chapter 1 – “रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण” in hindi medium.

“रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण” अध्याय में हम दैनिक जीवन में होने वाली विभिन्न रासायनिक प्रतिक्रियाओं को समझेंगे। जब लोहे में जंग लगता है, दूध दही में बदलता है, या मोमबत्ती जलती है – ये सभी रासायनिक परिवर्तन के उदाहरण हैं। इस अध्याय में आप सीखेंगे कि इन प्रतिक्रियाओं को रासायनिक समीकरणों द्वारा कैसे दर्शाया जाता है, विभिन्न प्रकार की रासायनिक अभिक्रियाएं क्या होती हैं, और इन्हें संतुलित कैसे किया जाता है।

MP Board class 10 Science chapter 1

MP Board Class 10 Science Chapter 1 Solutions

SubjectScience (विज्ञान)
Class6th
Chapter1. रासायनिक अभिक्रियाएं एवं समीकरण
BoardMP Board

अध्ययन के बीच वाले प्रश्न

पाठगत प्रश्न (पृष्ठ संख्या-6)

प्रश्न 1. वायु में जलाने से पहले मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है ?

उत्तर- मैग्नीशियम रिबन की सतह पर वायु के संपर्क में आने से मैग्नीशियम ऑक्साइड (MgO) की एक धूसर परत जम जाती है, जो दहन में बाधा उत्पन्न करती है। रेगमाल से रिबन को रगड़कर साफ़ करने से यह परत हट जाती है और शुद्ध मैग्नीशियम की चमकदार सतह सामने आती है। शुद्ध सतह होने से मैग्नीशियम की ऑक्सीजन के साथ तीव्र अभिक्रिया होती है, जिससे चमकीली सफेद ज्वाला उत्पन्न होती है।

प्रश्न 2. निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए :

(i) हाइड्रोजन + क्लोरीन → हाइड्रोजन क्लोराइड
(ii) बेरियम क्लोराइड + एल्युमीनियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + एल्युमीनियम क्लोराइड
(iii) सोडियम + जल → सोडियम हाइड्रोक्साइड + हाइड्रोजन

उत्तर-

(i) H₂ (g) + Cl₂ (g) → 2HCl (g)
(ii) 3BaCl₂ (aq) + Al₂(SO₄)₃ (aq) → 3BaSO₄ (s) + 2AlCl₃ (aq)
(iii) 2Na (s) + 2H₂O (l) → 2NaOH (aq) + H₂ (g)

प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं के लिए उनकी अवस्था के संकेतों के साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए :

(i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट के विलयन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा अधुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं ।

उत्तर- BaCl₂ (aq) + Na₂SO₄ (aq) → BaSO₄ (s) + 2NaCl (aq)

(ii) सोडियम हाइड्रोक्साइड का विलयन (जल में ) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के विलयन (जल में ) से अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलयन तथा जल बनाते हैं ।

उत्तर- NaOH(aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + H₂O(l)

पाठगत प्रश्न (पृष्ठ संख्या-11)

प्रश्न 1. किसी पदार्थ ‘X’ के विलयन का उपयोग सफ़ेदी करने के लिए होता है ।

(i) पदार्थ ‘X’ का नाम तथा इसका सूत्र लिखिए।
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘ X ‘ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए ।

उत्तर-

(i) पदार्थ ‘X’ कैल्शियम ऑक्साइड (CaO) है, जिसे बिना बुझा चूना या क्विक लाइम भी कहते हैं।
(ii) कैल्शियम ऑक्साइड जल से तीव्र अभिक्रिया करके कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड [Ca(OH)₂] या बुझा हुआ चूना बनाता है, जिससे प्रचुर मात्रा में ऊष्मा निकलती है।
CaO + H₂O → Ca(OH)₂ + ऊष्मा

प्रश्न 2. क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।

उत्तर- जल के विद्युत अपघटन में एकत्रित गैस हाइड्रोजन है, जो ऑक्सीजन से दोगुनी मात्रा में प्राप्त होती है। यह अनुपात जल के अणु (H₂O) की संरचना के अनुरूप है, जिसमें दो हाइड्रोजन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु होते हैं।

इस अभिक्रिया को इस प्रकार लिखा जा सकता है: –

2H₂O → 2H₂ + O₂।

पाठगत प्रश्न (पृष्ठ संख्या-15)

प्रश्न 1. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है?

उत्तर- जब लोहे की कील को नीले रंग के कॉपर सल्फेट विलयन में डुबोया जाता है, तो विस्थापन अभिक्रिया होती है। लोहा (Fe) अपनी उच्च सक्रियता के कारण कॉपर (Cu) को विस्थापित कर देता है और हरे रंग का आयरन सल्फेट (FeSO₄) बनता है।

रासायनिक समीकरण: Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu

प्रश्न 2. निम्न अभिक्रियाओं में उपचयित तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए:-

(i) 4NaS ( s) + O2(g) 2Na, O (s)
(ii) CuO(s) + H2 (g) Cu(s) + H2O(I)

उत्तर-

(i) 4Na + O₂ → 2Na₂O
Na इलेक्ट्रॉन खोकर Na⁺ में उपचयित होता है, जबकि O₂ इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर O²⁻ में अपचयित होता है।

(ii) CuO + H₂ → Cu + H₂O
H₂ इलेक्ट्रॉन खोकर H⁺ में उपचयित होता है, जबकि Cu²⁺ इलेक्ट्रॉन ग्रहण कर Cu में अपचयित होता है।

अभ्यास

प्रश्न 1. नीचे दी गई अभिक्रिया के संबंध में कौन सा कथन असत्य है?

2PbO(s) + C(s) 2Pb (s) + CO2 (9)

(a) सीसा अपचयित हो रहा है।
(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है।
(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है।

(i) (a) एव (b)
(ii) (a) एव (c)
(iii) (a), (b) एवं (c)
(iv) सभी

उत्तर:- (ii) (a) एवं (c)

प्रश्न 2. Fe2 O3 + 2AI Al203 + 2Fe
ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है :-

(a) संयोजन अभिक्रिया
(b) द्विविस्थापन अभिक्रिया
(c) वियोजन अभिक्रिया ।
(d) विस्थापन अभिक्रिया

उत्तर:- (d) विस्थापन अभिक्रिया

प्रश्न 3. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने क्या होता है? सही उत्तर पर निशान लगाइए।

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बन
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्सा
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है।

उत्तर:- (a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।

प्रश्न 4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है?

उत्तर:- संतुलित रासायनिक समीकरण वह समीकरण है जिसमें अभिकारकों और उत्पादों के दोनों पक्षों में प्रत्येक तत्व के परमाणुओं की संख्या समान होती है (जैसे: 2H₂ + O₂ → 2H₂O)। रासायनिक समीकरण को संतुलित करना द्रव्यमान संरक्षण के नियम के अनुसार आवश्यक है, जो बताता है कि रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्य न तो उत्पन्न होता है और न ही नष्ट होता है। संतुलित समीकरण से अभिक्रिया में प्रयुक्त पदार्थों की सही मात्रा का ज्ञान होता है।

प्रश्न 5. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए।

(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
(b) हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है।
(c) एलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।
(d) पोटेशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।

उत्तर:-

(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है।
N₂ + 3H₂ → 2NH₃

(b) हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है।
2H₂S + 3O₂ → 2SO₂ + 2H₂O

(c) एलुमिनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, एलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फेट का अवक्षेप देता है।
3BaCl₂ + Al₂(SO₄)₃ → 2AlCl₃ + 3BaSO₄

(d) पोटेशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है।
2K + 2H₂O → 2KOH + H₂

प्रश्न 6. निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए :-

(a) HNO₃ + Ca(OH)₂ → Ca(NO₃)₂ + H₂O
(b) NaOH + H₂SO₄ → Na₂SO₄ + H₂O
(c) NaCl + AgNO₃ → AgCl + NaNO₃
(d) BaCl₂ + H₂SO₄ → BaSO₄ + HCl

उत्तर:-

(a) 2HNO₃ + Ca(OH)₂ → Ca(NO₃)₂ + 2H₂O
(b) 2NaOH + H₂SO₄ → Na₂SO₄ + 2H₂O
(c) NaCl + AgNO₃ → AgCl + NaNO₃
(d) BaCl₂ + H₂SO₄ → BaSO₄ + 2HCl

प्रश्न 7. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए:-

(a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड
(b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट जिंक नाइट्रेट + सिल्वर कैल्शियम कार्बोनेट + जल
(c) एल्युमिनियम + कॉपर क्लोराइड एल्युमिनियम क्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियम क्लोराइड + पोटेशियम सल्फेट बेरियम सल्फेट + पोटेशियम क्लोराइड

उत्तर:-

(a) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड → कैल्शियम कार्बोनेट + जल
Ca(OH)₂ + CO₂ → CaCO₃ + H₂O

(b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट → जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
Zn + 2AgNO₃ → Zn(NO₃)₂ + 2Ag

(c) एल्युमिनियम + कॉपर क्लोराइड → एल्युमिनियम क्लोराइड + कॉपर
2Al + 3CuCl₂ → 2AlCl₃ + 3Cu

(d) बेरियम क्लोराइड + पोटेशियम सल्फेट → बेरियम सल्फेट + पोटेशियम क्लोराइड
BaCl₂ + K₂SO₄ → BaSO₄ + 2KCl

प्रश्न 8. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए ।

(a) पोटेशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) ब्रोमाइड (s) पोटेशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम
(b) जिंक कार्बोनेट (s) जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)
(c) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) हाइड्रोजन क्लोराइड (g)
(d) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजीन (g)

उत्तर:-

(a) 2KBr(aq) + BaI₂(aq) → 2KI(aq) + BaBr₂(s)
प्रकार: द्विविस्थापन अभिक्रिया
यहाँ, K⁺ और Ba²⁺ आयन अपने स्थान बदलते हैं।

(b) ZnCO₃(s) → ZnO(s) + CO₂(g)
प्रकार: अपघटन अभिक्रिया
एक यौगिक गर्म करने पर दो या अधिक सरल पदार्थों में टूट जाता है।

(c) H₂(g) + Cl₂(g) → 2HCl(g)
प्रकार: संयोजन अभिक्रिया
दो या अधिक तत्व मिलकर एक नया यौगिक बनाते हैं।

(d) Mg(s) + 2HCl(aq) → MgCl₂(aq) + H₂(g)
प्रकार: विस्थापन अभिक्रिया
मैग्नीशियम हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित करता है।

प्रश्न 9. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है ? उदाहरण दीजिए ।

उत्तर:- ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में ऊर्जा ऊष्मा के रूप में बाहर निकलती है, जैसे चूने का पानी से बुझना (CaO + H₂O → Ca(OH)₂ + ऊष्मा)। ऊष्माशोषी अभिक्रिया में ऊर्जा ऊष्मा के रूप में अवशोषित होती है, जैसे जल का विद्युत अपघटन (2H₂O + ऊष्मा → 2H₂ + O₂)। दोनों अभिक्रियाओं का महत्वपूर्ण उदाहरण हमारे दैनिक जीवन में है: ईंधन का जलना (ऊष्माक्षेपी) और खाना पकाना (ऊष्माशोषी)।

प्रश्न 10. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं? वर्णन कीजिए |

उत्तर:- श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है क्योंकि इसमें ग्लूकोज का ऑक्सीकरण होकर ऊर्जा मुक्त होती है (C₆H₁₂O₆ + 6O₂ → 6CO₂ + 6H₂O + ऊर्जा)। यह मुक्त ऊर्जा शरीर के तापमान को 37°C पर बनाए रखने और अन्य जैविक क्रियाओं के लिए प्रयुक्त होती है। इसीलिए हमें सर्दियों में भूख अधिक लगती है और अधिक कैलोरी की आवश्यकता होती है।

प्रश्न 11. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहा जाता है? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए।

उत्तर:- संयोजन अभिक्रिया में दो या अधिक सरल पदार्थ मिलकर एक जटिल यौगिक बनाते हैं (जैसे: CaO + H₂O → Ca(OH)₂)। वियोजन अभिक्रिया में एक जटिल यौगिक टूटकर दो या अधिक सरल पदार्थों में बदल जाता है (जैसे: CaCO₃ → CaO + CO₂)। इस प्रकार ये दोनों अभिक्रियाएं एक-दूसरे के विपरीत हैं।

प्रश्न 12. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एक-एक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विदयुत् के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है।

उत्तर:- विभिन्न प्रकार की ऊर्जा द्वारा होने वाली वियोजन अभिक्रियाएं:-

  1. ऊष्मीय वियोजन: CaCO₃ ⟶ताप⟶ CaO + CO₂
  2. प्रकाश वियोजन: 2AgBr ⟶प्रकाश⟶ 2Ag + Br₂
  3. विद्युत वियोजन: 2H₂O ⟶विद्युत⟶ 2H₂ + O₂

प्रश्न 13. विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए।

उत्तर:- विस्थापन अभिक्रिया में एक अधिक क्रियाशील तत्व किसी यौगिक से कम क्रियाशील तत्व को विस्थापित करता है (जैसे: Fe + CuSO₄ → FeSO₄ + Cu)। द्विविस्थापन अभिक्रिया में दो यौगिकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है जिससे नए यौगिक बनते हैं (जैसे: NaCl + AgNO₃ → AgCl↓ + NaNO₃)। दोनों अभिक्रियाओं में अवक्षेप (↓) या गैस (↑) का बनना एक पहचान है।

प्रश्न 14. सिल्वर के शोधन में, सिल्वर नाइट्रेट के विलयन से सिल्वर प्राप्त करने के लिए कॉपर धातु द्वारा विस्थापन किया जाता है । इस प्रक्रिया के लिए अभिक्रिया लिखिए ।

उत्तर:- सिल्वर के शोधन में कॉपर धातु का उपयोग किया जाता है, क्योंकि यह सिल्वर से अधिक क्रियाशील है। विस्थापन अभिक्रिया निम्न प्रकार से होती है:
AgNO₃(aq) + Cu(s) → Cu(NO₃)₂(aq) + 2Ag(s)↓
इस अभिक्रिया में शुद्ध चांदी अवक्षेप के रूप में प्राप्त होती है और नीले रंग का कॉपर नाइट्रेट विलयन बनता है।

प्रश्न 15. अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण देकर समझाइए ।

उत्तर:- अवक्षेपण अभिक्रिया में दो विलेय पदार्थों के बीच अभिक्रिया से एक अविलेय ठोस पदार्थ (अवक्षेप) बनता है। जैसे: AgNO₃ + NaCl → AgCl↓ (सफेद अवक्षेप) + NaNO₃। इस प्रकार की अभिक्रियाएँ धातुओं की पहचान में उपयोगी हैं, क्योंकि प्रत्येक अवक्षेप का एक विशिष्ट रंग होता है।

प्रश्न 16. ऑक्सीजन के योग या हास के आधार पर निम्न पदों की व्याख्या कीजिए । प्रत्येक के लिए दो उदाहरण दीजिए ।

(a) उपचयन
(b) अपचयन

उत्तर:-

(a) उपचयन: किसी पदार्थ द्वारा ऑक्सीजन का ग्रहण या इलेक्ट्रॉन का त्याग उपचयन कहलाता है। जैसे:
(i) 2Mg + O₂ → 2MgO (मैग्नीशियम का ऑक्सीजन से संयोग)
(ii) Fe²⁺ → Fe³⁺ + e⁻ (आयरन द्वारा इलेक्ट्रॉन का त्याग)

(b) अपचयन: किसी पदार्थ से ऑक्सीजन का निकलना या इलेक्ट्रॉन का ग्रहण अपचयन कहलाता है। जैसे:
(i) CuO + H₂ → Cu + H₂O (कॉपर ऑक्साइड से ऑक्सीजन का निकलना)
(ii) Cu²⁺ + 2e⁻ → Cu (कॉपर आयन द्वारा इलेक्ट्रॉन ग्रहण)

प्रश्न 17. एक भूरे रंग का चमकदार तत्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है। इस तत्व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए ।

उत्तर:- तत्व ‘X’ तांबा (Cu) है जो वायु में गर्म करने पर ऑक्सीजन से क्रिया करके काले रंग का कॉपर ऑक्साइड (CuO) बनाता है। अभिक्रिया: 2Cu + O₂ → 2CuO

प्रश्न 18. लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?

उत्तर:- लोहे की वस्तुओं पर पेंट करने से उन्हें वायु और नमी के संपर्क से बचाया जाता है, जो जंग का कारण बनते हैं। पेंट एक रक्षात्मक परत बनाता है जो लोहे को संक्षारण से बचाती है।

प्रश्न 19. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?

उत्तर:- तेल और वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित करने पर ऑक्सीजन विस्थापित हो जाती है। यह ऑक्सीकरण को रोकता है, जिससे खाद्य पदार्थों का स्वाद और गुणवत्ता बरकरार रहती है।

प्रश्न 20. निम्न पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए :-

(a) संक्षारण
(b) विकृतगंधिता

उत्तर:-

(a) संक्षारण: धातुओं का वायु, नमी या अन्य रासायनिक पदार्थों से प्रतिक्रिया करके क्षय होना संक्षारण कहलाता है। उदाहरण: लोहे पर जंग लगना (4Fe + 3O₂ + 2H₂O → 4Fe(OH)₃)
(b) विकृतगंधिता: खाद्य पदार्थों का ऑक्सीजन से प्रतिक्रिया करके खराब होना विकृतगंधिता कहलाता है। उदाहरण: तेल का बासी होना।

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon