MP Board Class 6 Hindi Bhasha Bharti Chapter 19 Solutions – खूनी हस्ताक्षर

Free solutions for MP Board class 6 Hindi Bhasha Bharti chapter 19 is available here. It gives you the complete solution and question answer of chapter 19 – “खूनी हस्ताक्षर” in hindi.

मध्य प्रदेश बोर्ड की कक्षा 6 की हिंदी पाठ्यपुस्तक ‘भाषा भारती’ का यह उन्नीसवाँ अध्याय गोपालप्रसाद व्यास द्वारा रचित ‘खूनी हस्ताक्षर’ कविता पर आधारित है। इस पाठ में विद्यार्थी भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रसिद्ध आह्वान ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’ के महत्व और प्रभाव को समझेंगे। छात्र जानेंगे कि कैसे यह एक वाक्य देश की युवा पीढ़ी के लिए स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने का प्रेरणास्रोत बना। इस कविता के माध्यम से विद्यार्थी आजाद हिंद फौज के गठन और उसके द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में दिए गए योगदान के बारे में सीखेंगे।

MP Board class 6 Hindi Bhasha Bharti chapter 19

MP Board Class 6 Hindi Bhasha Bharti Chapter 19

SubjectHindi ( Bhasha Bharti )
Class6th
Chapter19. खूनी हस्ताक्षर
Authorगोपाल प्रसाद व्यास
BoardMP Board

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(क) ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” यह नारा था

(i) गाँधीजी का
(ii) सुभाषचन्द्र बोस का,
(iii) तिलक जी का
(iv) नेहरू जी का।

उत्तर – (ii) सुभाषचन्द्र बोस का

(ख) आजादी के परवाने पर नवयुवकों ने हस्ताक्षर किए थे

(i) काली स्याही से
(ii) नीली स्याही से
(iii) रक्त की स्याही से
(iv) लाल स्याही से।

उत्तर – (iii) रक्त की स्याही से

(ग) आजादी के परवाने पर हस्ताक्षर होने के बाद तारों ने देखा

(i) हिन्दुस्तानी विश्वास
(ii) स्थान
(iii) भाषण
(iv) सर्वस्व समर्पण।

उत्तर – (i) हिन्दुस्तानी विश्वास।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) यूँ कहते-कहते वक्ता की आँखों में खून आया।
(ख) पर यह साधारण पत्र नहीं, आजादी का परवाना है।
(ग) रण में जाने को युवक खड़े तैयार दिखाई देते थे।
(घ) यह शीश कटाने का सौदा नंगे सिर झेला जाता है।

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए

(क) सुभाषचन्द्र बोस ने बलिदान करने को क्यों कहा?

उत्तर – सुभाषचंद्र बोस का मानना था कि देश की आज़ादी के लिए त्याग और बलिदान आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित किया कि वे देश की स्वतंत्रता के लिए हर संभव कुर्बानी देने को तैयार रहें।

(ख) शीशों के फूल चढ़ाने से कवि का क्या अभिप्राय

उत्तर – कवि का अभिप्राय है कि देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देना। यहाँ ‘शीश’ का अर्थ है सिर, जो सबसे कीमती होता है।

(ग) खून को पानी के समान कब कहा जाता है ?

उत्तर – जब किसी व्यक्ति में देशभक्ति और देश के लिए कुछ करने का जोश नहीं होता, तब उसके खून को पानी कहा जाता है।

(घ) आजादी का इतिहास कैसे लिखा जाता है ?

उत्तर – आज़ादी का इतिहास देशभक्तों के बलिदान और उनके खून से लिखा जाता है। यह बताता है कि स्वतंत्रता की प्राप्ति में कितना त्याग किया गया।

(ङ) आजादी का परवाना किसे कहा गया है ?

उत्तर – आज़ादी का परवाना उस प्रमाणपत्र को कहा गया है जो देशभक्तों के बलिदान से प्राप्त होता है। यह किसी साधारण कागज़ की तरह नहीं, बल्कि त्याग और समर्पण का प्रतीक है।

(च) खूनी हस्ताक्षर से कवि का क्या आशय है ?

उत्तर – खूनी हस्ताक्षर से कवि का आशय है देश के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की प्रतिज्ञा।

(छ) सुभाषचन्द्र बोस के नारे का युवकों पर क्या प्रभाव पड़ा?

उत्तर – सुभाषचंद्र बोस के नारे ने युवाओं में देशभक्ति की भावना और जोश भर दिया। इससे वे देश की आज़ादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हो गए।

निम्नलिखित पंक्तियों के भाव स्पष्ट कीजिए

(क) आजादी के चरणों में, जयमाल चढ़ाई जाएगी।
वह सुनो, तुम्हारे शीशों के फूलों से गूंथी जाएगी।

उत्तर – ये पंक्तियाँ स्वतंत्रता के लिए बलिदान का भाव दर्शाती हैं। कवि कहता है कि देश की आजादी रूपी देवी के चरणों में जो माला चढ़ाई जाएगी, वह देशभक्तों के बलिदान से बनेगी। यहाँ ‘शीशों के फूल’ का अर्थ है देशभक्तों द्वारा दिया गया सर्वोच्च बलिदान। जैसे माला फूलों से गूँथी जाती है, वैसे ही आजादी की माला बलिदानों से गूँथी जाएगी।

(ख) सारी जनता हुँकार उठी, हम आते हैं, हम आते हैं।
माता के चरणों में यह लो, हम अपना रक्त चढ़ाते हैं।

उत्तर – इन पंक्तियों में देशभक्तों का जोश और समर्पण दिखाया गया है। जब देश ने आह्वान किया तो सारी जनता एक साथ खड़ी हो गई। ‘हम आते हैं’ की पुनरावृत्ति से देशभक्तों का उत्साह और दृढ़ संकल्प झलकता है। ‘माता के चरणों में रक्त चढ़ाना’ का अर्थ है मातृभूमि के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने की तत्परता। यह पंक्तियाँ दर्शाती हैं कि देशवासी अपनी मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर करने को तैयार थे।

भाषा की बात

प्रश्न 1. शुद्ध उच्चारण कीजिए

(i) सुभाष
(ii) स्वतन्त्रता
(iii) स्याही
(iv) रक्तिम
(v) इन्कलाब
(vi) हस्ताक्षर।

उत्तर – विद्यार्थी ऊपर दिए गए सब्दो का उच्चारण शिक्षक की सहायता से स्वयं करे।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए

(i) पानी
(ii) फूल
(ii) धन
(iv) माता।

उत्तर –

(i) पानी – जल, पय
(ii) फूल – पुष्प, सुमन।
(iii) धन – दौलत, द्रव्य।
(iv) माता – जननी, जन्मदात्री।

प्रश्न 3. विलोम शब्द लिखिए

(i) स्वतन्त्रता
(ii) सही
(iii) काला
(iv) जीवन
(v) विश्वास।

उत्तर –

(i) स्वतन्त्रता = परतन्त्रता
(ii) सही = गलत
(iii) काला = सफेद
(iv) जीवन = मरण
(v) विश्वास = अविश्वास।

प्रश्न 4. सही जोड़ी बनाइए

(i) खून(घ) रक्त
(ii) कुरबानी(ड.) बलिदान
(iii) आजादी(क) स्वतन्त्रता
(iv) कलम(ख) लेखनी
(v) रवानी(ग) प्रवाह, गतिशीलता

प्रश्न 5. निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए

(i) खून में उबाल आना
(ii) शीश कटाना
(iii) खून की – नदी बहाना।

उत्तर –

(i) खून में उबाल आना-सुभाष के भाषणों से युवकों के खून में उबाल आ गया।
(ii) शीश कटाना-मातृभूमि की आजादी की रक्षा में अनेक युवक शीश कटाने के लिए चल पड़े।
(iii) खून की नदी बहाना-आजादी की रक्षा में भारतीय युवकों को खून की नदी बहानी पड़ी।

प्रश्न 6. निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए

(i) अर्पण
(ii) परवाना
(iii) जयमाल
(iv) संग्राम
(v) रणवीर।

उत्तर-

(i) अर्पण-आजादी के दीवानों ने अपना तन-मन-धन सब देश के लिए अर्पण कर दिया।
(ii) परवाना-आजादी के परवाने पर अनेक युवकों ने अपने उजले रक्त से हस्ताक्षर कर दिए।
(ii) जयमाल-आजादी की देवी के गले में नरमुण्डों की जयमाल सुहाती है।
(iv) संग्राम-देश की स्वतन्त्रता के संग्राम में अनेक युवकों ने अपनी प्राणाहुति दे दी।
(v) रणवीर-रणवीर राणा प्रताप अपने चेतक घोड़े पर चढ़कर लड़ते हुए दुश्मनों के छक्के छुड़ा रहे थे।

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon