MP Board Class 6 Hindi Bhasha Bharti Chapter 10 Solutions – क्या ऐसा नहीं हो सकता?

Free solutions for MP Board class 6 Hindi Bhasha Bharti chapter 10 is available here. It gives you the complete solution and question answer of chapter 10 – “क्या ऐसा नहीं हो सकता?” in hindi.

रामनारायण उपाध्याय द्वारा रचित “क्या ऐसा नहीं हो सकता?” शीर्षक इस पाठ में विद्यार्थी जीवन के एक महत्वपूर्ण पहलू – विशुद्ध प्रेम और आत्मीय संबंधों के महत्व को समझेंगे। लेखक ने इस पाठ के माध्यम से बताया है कि कैसे हम अक्सर बाहरी दिखावे और आडंबरों में उलझकर सहज प्रेम की महत्ता को भूल जाते हैं। पाठ में दर्शाया गया है कि लोग मिलने पर औपचारिकताओं में इतने खो जाते हैं कि वे अपने स्वाभाविक स्नेह और निर्मल भावों को व्यक्त करना भूल जाते हैं, जिससे वे सच्चे मिलन के सुख से वंचित रह जाते हैं।

MP Board class 6 Hindi Bhasha Bharti chapter 10

MP Board Class 6 Hindi Bhasha Bharti Chapter 10

SubjectHindi ( Bhasha Bharti )
Class6th
Chapter10. क्या ऐसा नहीं हो सकता?
Authorरामनारायण उपाध्याय
BoardMP Board

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए

(क) नहाने के बाद मुझे देना होगा

(i) नाश्ता
(ii) आराम
(iii) टॉवेल
(iv) पुस्तक।

उत्तर – (iii) टॉवेल

(ख) चादर के अनुसार पसारना चाहिए

(i) बाहें
(ii) पैर
(iii) मुँह
(iv) जीभ

उत्तर -(ii) पैर।

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) तुम अपने फटे बिस्तर को चादर से ढक देते हो।
(ख) बिखरी हुई पुस्तकों को करीने से लगा देते हो।
(ग) हम सबके चेहरे पर अभावों की धुंध छाई हुई है।
(घ) सुख-दुःख के इस समन्दर में से ही अभावों की कश्ती के पार होने का मार्ग गया है।

एक या दो वाक्यों में उत्तर लिखिए

(क) धुंध से लेखक का क्या अभिप्राय है ?

उत्तर – लेखक धुंध से मनुष्य की छिपी हुई कमियों और दुर्बलताओं को समझता है। उनका मतलब है कि हर व्यक्ति के चेहरे पर उसकी आंतरिक परेशानियों और कमजोरियों की परछाईं होती है। इन कमियों को ध्यान से देखने पर समझा जा सकता है।

(ख) मित्र अपने फटे बिस्तर को कैसे छिपाता है ?

उत्तर – मित्र अपने फटे बिस्तर को एक सफेद चादर से ढक देता है। यह उसका एक तरीका है अपनी गरीबी और कमजोरी को छुपाने का। वह दिखावा करना चाहता है कि सब कुछ ठीक है।

(ग) अव्यवस्थाओं के होते हुए भी मित्र लेखक से रुकने का आग्रह क्यों करता है?

उत्तर – मित्र लेखक को रुकने के लिए कहता है ताकि वे अपने दिल की बातें शांति से कर सकें। वह चाहता है कि लेखक उसके जीवन के दुख-सुख को समझे और उसका साथ दे। यह प्रेम और विश्वास का परिचय देता है।

(घ) लेखक ने मित्र को राजनीति और साहित्य के बदले कौन-सी बात करने की सलाह दी?

उत्तर – लेखक अपने मित्र को राजनीति और साहित्य की बातों की जगह अपने परिवार और घर-गृहस्थी की बातें करने की सलाह देता है। उसका मानना है कि ऐसी बातचीत से जीवन के दुख-सुख को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। यह सलाह मित्रता और करीबी रिश्तों के महत्व को दर्शाती है।

चार-पाँच वाक्यों में उत्तर लिखिए

(क) लेखक के लिए मित्र किस तरह सुविधाएँ जुटाता है? लिखिए।

उत्तर – मित्र लेखक के लिए कई छोटी-छोटी सुविधाएँ जुटाता है जो उसकी मित्रता और देखभाल को दर्शाता है। वह घर में घी-शक्कर का इंतजाम करता है और फटे बिस्तर को नई चादर से ढक देता है। पड़ोसी से दर्पण और तौलिया मँगा लाता है और अपने बच्चे से पान लाकर देता है। मित्र हर संभव तरीके से लेखक की असुविधाओं को दूर करने का प्रयास करता है। उसका हर कार्य लेखक की सहूलियत के लिए होता है।

(ख) लेखक को मित्र के चेहरे पर निश्चिन्तता का भाव दिखाई क्यों नहीं दिया ?

उत्तर – मित्र के घर में कई चीजों की कमी थी, जिसे वह छुपाने की पूरी कोशिश कर रहा था। उसकी मंशा थी कि लेखक को उसकी गरीबी का अहसास न हो। वह हर चीज को सजाने-सँवारने में लगा रहता था ताकि अपनी वास्तविक स्थिति को छिपा सके। इसलिए उसके चेहरे पर वास्तविक शांति नहीं थी, बल्कि एक कृत्रिम व्यवहार था। उसका हर कार्य दिखावा करने पर केंद्रित था।

(ग) लेखक की अपने मित्र से क्या अपेक्षाएँ हैं?

उत्तर – लेखक अपने मित्र से सच्चे और ईमानदार व्यवहार की अपेक्षा करता है। वह चाहता है कि मित्र अपनी वास्तविक स्थिति को छिपाए नहीं, बल्कि उसे वैसे ही स्वीकार करे जैसा वह है। लेखक मित्र से खुलेपन और सच्चाई के साथ बातचीत करने की आशा रखता है। वह चाहता है कि मित्र अपनी परेशानियों को बिना किसी शर्म के साझा करे। उसकी यह अपेक्षा मित्रता के सच्चे अर्थ को दर्शाती है।

(घ) लेखक मित्र को किस तरह के व्यवहार की सलाह देता है? कोई तीन बिन्दु लिखिए।

उत्तर – लेखक अपने मित्र को सच्चे और सरल व्यवहार की सलाह देता है। वह चाहता है कि मित्र अपनी वास्तविक स्थिति को छिपाए नहीं, बल्कि उसे स्वीकार करे। लेखक मित्र से कहता है कि वे बिना किसी दिखावे के एक-दूसरे से मिलें और अपनी सच्ची भावनाओं को व्यक्त करें। वह मित्र को सलाह देता है कि वह अपनी गृहस्थी और परिवार की बातें खुलकर करे। लेखक चाहता है कि उनकी मित्रता कृत्रिम व्यवहार से ऊपर हो।

सोचिए और बताइए

(क) अपने लिए कष्ट उठाकर व्यवस्था जुटाते अपने मित्र को देखकर आपके मन में कैसे विचार उत्पन्न होंगे, बताइए।

उत्तर – मित्र को देखकर मेरे मन में उसके असीम प्रेम और त्याग की भावना के प्रति गहरी सराहना उमड़ आएगी। मुझे महसूस होगा कि वह अपनी कमजोरियों और असुविधाओं के बावजूद मेरी हर छोटी-बड़ी जरूरत को पूरा करने में जुटा है। उसकी यह कोशिश कि वह अपनी गरीबी को छिपाए और मुझे असुविधा न हो, मेरे मन में करुणा और प्रशंसा जगाएगी। मित्र का यह व्यवहार मुझे भावुक कर देगा कि वह अपनी कमियों के बावजूद मेरी खुशी के लिए कितना संघर्ष कर रहा है। मेरे मन में उसके प्रति गहरा सम्मान और प्रेम उमड़ आएगा।

(ख) मित्र अपने फटे बिस्तर को चादर से क्यों छिपाने का प्रयास करता है?

उत्तर – मित्र अपने फटे बिस्तर को चादर से इसलिए छिपाता है ताकि अपनी गरीबी को लेखक से छुपा सके। वह नहीं चाहता कि लेखक को उसकी वास्तविक आर्थिक स्थिति का पता चले और उसे शर्मिंदगी महसूस हो। उसका यह व्यवहार अपनी इज्जत बचाने और मित्र के सामने अपनी गरिमा बनाए रखने का प्रयास है। मित्र चाहता है कि लेखक उसे दीन-हीन और असहाय न समझे। उसकी यह कोशिश दर्शाती है कि वह अपनी कमजोरियों को अपनी बुद्धिमत्ता और चतुराई से ढकने का प्रयास करता है।

भाषा की बात

प्रश्न 1. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध उच्चारण कीजिए और लिखिए

स्वागत, व्यवस्था, दृष्टि, निर्निमेष, निश्चिन्तता।

उत्तर – विद्यार्थी स्वयं करे।

प्रश्न 2. निम्नलिखित शब्दों की सही वर्तनी लिखिए

राज्यनीती, आवकाश, विशबास, दृश्टी।

उत्तर – राजनीति, अवकाश, विश्वास, दृष्टि।

प्रश्न 3. निम्नलिखित वाक्यों को बहुवचन में बदलिए

(क) बालक स्कूल जा रहा है।
(ख) गाय चर रही है।
(ग) नदी में बाढ़ आई है।
(घ) वह पुस्तक पड़ रहा है।

उत्तर –

(क) बालक स्कूल जा रहे हैं।
(ख) गायें चर रही हैं।
(ग) नदियों में बाढ़ आई है।
(घ) वे पुस्तक पढ़ रहे हैं।

प्रश्न 4. निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए

(क) पलकों पर वैवना
(ख) कलेजे पर साँप लोटना
(ग) आम के आम गुठलियों के दाम।
(घ) कंगाली में आटागीला।

उत्तर –

(क) बलकों पर बैठाना-रवि अपने मेहमानों को पलकों पर बैठाता फिरता है।
(ख) कलेजे पर साँप लोटना-मेरे पुत्र के द्वारा परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने पर, मेरे पड़ौसी के कलेजे पर साँप लोट गया।
(ग) आम के आम गुठलियों के दाम-मैं गया तो था इन्दौर एक उत्सव में, लेकिन पास में ही ओउम्कारेश्वर के दर्शन भी करके आम के आम गुठलियों के दाम भी प्राप्त कर लिए।
(घ) कंगाली में आटा गीला-मैंने सोचा था कि अपने पुराने इंजन की मरम्मत कराके पानी की समस्या हल हो जाएगी, लेकिन साथ में पाइप लाइन का टूट जाना मेरे लिए कंगाली में आटा गीला हो जाना है

प्रश्न 5. निम्नलिखित वाक्यों में से अकर्मक और सकर्मक क्रियाएँ छाँटिए

(क) तुम धुंधले काँच को छिपाते हो।
(ख) मैं तुम्हारे साथ रहता हूँ।
(ग) तुम क्यों रो रहे हो ?
(घ) कोयल आकाश में उड़ रही है।

उत्तर –

(क) छिपाते हो-सकर्मक।
(ख) रहता हूँअकर्मक।
(ग) रो रहे हो-अकर्मक।
(घ) उड़ रही है-अकर्मक।

Leave a Comment

WhatsApp Icon
X Icon